मुद्रण एवं लॉजिस्टिक्स प्रभाग






मुद्रण एवं लॉजिस्टिक्स प्रभाग की जिम्मेदारियां मुद्रण से कहीं अधिक होती हैं। यह प्रभाग, मुख्यालय के सभी प्रभागों के लिए मुद्रण कार्यों को करता है एवं जनगणना कार्य निदेशालयों के लिए मुद्रण कार्य की आवश्यकताओं को सरल करने/पूरा करने का कार्य भी करता है। प्रभाग के प्रमुख कार्यों में विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय के प्रकाशन, रिपोर्ट, बड़ी संख्या में जनगणना व वर्वल आटोप्सी हेतु आईसीआर स्कैन करने योग्य अनुसूचियाँ, पैम्फलेट, ब्रोशर, पोस्टर आदि का मुद्रण शामिल है। यह प्रभाग मुद्रित सामग्री को पैक करवाने एवं संबंधित गंतव्य स्थल तक भेजने की व्यवस्था करने का भी कार्य करता है।

जनगणना कार्य के दौरान, दोनों चरणों हेतु बड़ी मात्रा मे 18 भाषाओं मे अनुदेश पुस्तिकाओं एवं 16 भाषाओं मे अनुसूचियों के मुद्रण के पश्चात इसे जनगणना प्रगणक व पर्यवेक्षक के प्रशिक्षण शुरू होने की तारीख के भीतर, राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के प्रभारी कार्यालयों (चार्ज ऑफिस) को सुव्यवस्थित तरीके से भेजा जाना सुनिश्चित किया जाता है । इसके अलावा, राज्यों की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए आवश्यक सामग्री जैसे मकान सूचीकरण हेतु लेआउट मैप, सुपरवाइजरी सर्कल मैप, प्रगणक सार, वर्किंग शीट, चार्ज रजिस्टर, प्रगणक व पर्यवेक्षक हेतु पहचान पत्र की व्यवस्था भी राज्यों के लिए की जाती है। इतनी बड़ी संख्या में समयबद्ध तरीके से इन सामग्रियों को मुद्रित करने की चुनौती भी बड़ी होती है।

जनगणना के दोनों चरणों के लिए आवश्यक अनुसूचियों की विशिष्ट विशेषताएं होती हैं जैसे:
i. आईसीआर स्कैन सक्षमता
ii. वेरिएबल प्री-प्रिंटिंग
iii. 3डी बारकोड
iv. स्याही का मानकीकरण
v. कलर ड्रॉप
vi. आउट एज कटिंग

मुद्रण में उपर्युक्त जटिलताओं के लिए कागज की गुणवत्ता, प्रेस में इसकी उपलब्धता, अनुसूचियों की डिज़ाइनिंग करना , विभिन्न भाषाओं मे मुद्रण हेतु इनका लेखांकन, वेरिएबल प्रिंटिंग के साथ आईसीआर स्कैन योग्य अनुसूचियों के मुद्रण हेतु प्रिंटिंग प्रेस की पहचान करना, अनुदेश पुस्तिकाओं को मुद्रित करने के लिए अन्य प्रिंटिंग प्रेस का चयन एवं उक्त सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर करने हेतु सावधानीपूर्वक योजना बनाने की आवश्यकता होती है।

मुद्रित सामग्री की लॉजिस्टिक्स व्यवस्था:- मुद्रित सामग्री को संबंधित प्रिंटिंग प्रेस से सीधे राज्यों/ जनगणना कार्य निदेशालयों के प्रभारी कार्यालयों (चार्ज ऑफिस) तक सकुशल पहुचाने की ज़िम्मेदारी सामान्यतः डाक विभाग को सौंपा जाता है।